Mr Hriday Shankar Tripathi ( MANAGER)
प्रबंधक का संदेश
प्रिय छात्राओं, अभिभावकों एवं सहयोगियों,
“पं. रामकैलाश त्रिपाठी महिला महाविद्यालय” की ओर से आप सभी का हार्दिक स्वागत है। इस महाविद्यालय की स्थापना का मूल उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करना है ताकि वे समाज में आत्मनिर्भर, शिक्षित और संस्कारित नागरिक बन सकें।
हम भली-भाँति जानते हैं कि एक शिक्षित महिला पूरे परिवार और समाज को शिक्षित करती है। इसी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए संस्थान का प्रत्येक प्रयास इस दिशा में केंद्रित है कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ ऐसे मूल्य भी दिए जाएँ जो उन्हें जीवन में सफलता और संतोष प्रदान करें।
महाविद्यालय का प्रबंधन सदैव इस बात का प्रयास करता है कि:
छात्राओं को सुरक्षित, अनुशासित और प्रेरणादायी वातावरण मिले।
आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के साथ-साथ परंपरागत भारतीय संस्कारों का समन्वय हो।
प्रत्येक छात्रा को अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को निखारने का पर्याप्त अवसर मिले।
शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, सामाजिक उत्तरदायित्व और नैतिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
प्रिय बेटियों,
आपको यह अवसर प्राप्त हुआ है कि आप इस महाविद्यालय का हिस्सा बनकर अपने जीवन को एक नई दिशा दें। हमें विश्वास है कि यहाँ से प्राप्त शिक्षा, संस्कार और अनुभव आपके जीवन की सफलता का आधार बनेंगे।
मैं आप सभी से यही अपेक्षा करता हूँ कि आप मन लगाकर अध्ययन करें, अनुशासन का पालन करें और अपने जीवन में ऐसे लक्ष्य निर्धारित करें जो न केवल आपके लिए, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी उपयोगी हों।
महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से मैं आश्वासन देता हूँ कि हम सदैव आपके साथ हैं – आपके सपनों को साकार करने में, आपके मार्गदर्शन में और आपके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में।
आइए, हम सब मिलकर इस संस्थान को शिक्षा, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का आदर्श केंद्र बनाने का संकल्प लें।
आप सभी को शुभकामनाएँ।
धन्यवाद।
(प्रबंधक)
पं. रामकैलाश त्रिपाठी महिला महाविद्यालय