डॉ बाल कृष्ण शर्मा

प्राचार्य - पंडित रामकैलाश त्रिपाठी महिला महाविद्यालय

 

प्रिय छात्राओं,

“पं. रामकैलाश त्रिपाठी महिला महाविद्यालय” में आपका स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है। यह संस्थान केवल एक शिक्षण केंद्र नहीं है, बल्कि ज्ञान, संस्कार और आत्मविश्वास की वह धारा है जहाँ से भविष्य की सशक्त और प्रगतिशील नारी समाज की ओर अग्रसर होती है।

हम सब जानते हैं कि शिक्षा ही वह प्रकाश है जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है। एक सुशिक्षित महिला केवल अपने जीवन को ही नहीं संवारती, बल्कि पूरे परिवार, समाज और राष्ट्र को दिशा प्रदान करती है। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए हमारा महाविद्यालय छात्राओं को न केवल अकादमिक क्षेत्र में दक्ष बनाने का प्रयास करता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित करता है।

यहाँ हम यह विश्वास दिलाते हैं कि प्रत्येक छात्रा को ऐसा वातावरण प्राप्त होगा जहाँ वह अपने विचारों को स्वतंत्रता से व्यक्त कर सके, अपनी प्रतिभा को निखार सके और आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना कर सके।
महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद और सामाजिक सेवा के माध्यम से छात्राओं को सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास किया जाता है।

प्रिय छात्राओं,
आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। केवल पढ़ाई में अच्छे अंक लाना ही सफलता का मापदंड नहीं है, बल्कि आपके अंदर का आत्मविश्वास, नैतिक मूल्य और कठिन परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता ही आपको जीवन में आगे बढ़ाएगी। इसलिए, मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि आप अपने समय का सदुपयोग करें, अपने भीतर की क्षमताओं को पहचानें और उन्हें सही दिशा दें।

आपका हर छोटा प्रयास आने वाले कल को बदल सकता है।
आपकी शिक्षा ही आपके सपनों को साकार करेगी, आपके आत्मबल को बढ़ाएगी और आपको उस मुकाम पर पहुँचाएगी जहाँ आप गर्व से कह सकें – “मैं शिक्षित हूँ, मैं सक्षम हूँ और मैं समाज के लिए उपयोगी हूँ।”

आइए, मिलकर यह संकल्प लें कि हम सभी ज्ञान, संस्कार और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपने महाविद्यालय, अपने परिवार और अपने राष्ट्र का गौरव बढ़ाएँगे।

आप सभी के उज्ज्वल और सफल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ।

धन्यवाद।

(प्राचार्या)
पं. रामकैलाश त्रिपाठी महिला महाविद्यालय

 

Scroll to Top